भारत ने मारे पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16
भारत ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराए पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट, चीन से मिले दो JF-17 और USA से मिला एक F-16 ध्वस्त किए... पाक एयरफोर्स का AWACS भी फेल
भारत ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है। JF-17 का एक पायलट भारत के कब्जे में, दूसरे पायलट की तलाश। साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान उनके ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया।यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरा. यह विमान पाकिस्तान की सीमा में गिरा। इसके अलावा सीमा पर ड्रोन हमलों को भी सेना की एयर डिफेंस यूनिट्स ने जवाब दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागे. हालांकि भारतीय सेना की सतर्कता और ताकतवर वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया.
Comments
Post a Comment