Shahrukh Khan के बंगले मन्नत की BMC अधिकारियों ने की जांच, CRZ नियमों के उल्लंघन की मिली शिकायत

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान, के बंगले मन्नत(Mannat) की BMC के अधिकारियों ने जांच की है। BMC के अधिकारियों को मुंबई के बांद्रा इलाके में समंदर किनारे बने इस बंगले को लेकर शिकायत मिली थी। यह शिकायत रेनोवेशन को लेकर की गई थी। 

रेनोवेशन में CRZ  नियमों के उल्लंघन की शिकायत

शिकायत के अनुसार बंगले के रेनोवेशन में CRZ के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। जिसके बाद Brihanmumbai Municipal Corporation की टीम ने 20 जून को मन्नत जाकर इसका जायजा लिया। फिलहाल Shahrukh Khan रेनोवेशन के कारण इस बंगले में नहीं रह रहे हैं। वे अपने पूरे परिवार के साथ बांद्रा में ही पास के बिल्डिंग में रह रहे हैं। फिलहाल मुंबई मुंसिपल कॉरपोरेशन की टीम CRZ नियमों का उल्लंघन हुआ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। 

क्या है Coastal Regulation Zone (CRZ)नियम? 

कोस्टल रेगुलेशन जोन जिसे शॉर्ट में CRZ के नाम से जाना जाता है। ये भारत के सात हजार पांच सौ किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र के साथ लगे क्षेत्र पर लागू होता है। इसे चार जोन में बांटा गया है। इसके तहत हाई टाइड लाइन से पांच सौ मीटर तक की तटीय जमीन और दरारों, खाड़ियों, बैकवाटर और नदियों के किनारे 100 मीटर के स्टेज को ज्वारीय उतार-चढ़ाव के अधीन कोस्टल रेगुलेशन जोन कहा जाता है। भारत सरकार इस क्षेत्र में बिल्डिंग, टूरिज्म की मूलभूत सुविधाओं और अन्य सुविधाओं के लिए होने वाले डेवलपमेंट को रेगुलेट करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post