बहू आलिया ने छुए ससुरालवालों के पैर तो हुई संस्कारों की तारीफ

 


आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से 21 फरवरी को दूसरी बार शादी कर ली। जनवरी, 2025 में ही दोनों ने गोवा में ईसाई धर्म के रीति-रिवाजों से एक-दूजे को अपना बनाया था। और अब उन्होंने पूरे पारंपरिक तरीके से फेरे लिए और नए सफर की शुरुआत की। अब उनके मेहंदी फंक्शन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया भट्ट पूरे कपूर खानदान के पैर छूते नजर आ रही हैं। वहीं, सास नीतू कपूर स्टेज पर आग लगा रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post