पटना: सीवान में शुक्रवार रात 2 पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में 3 लोगों की मौत हो गई। एक की मौत गोली लगने की वजह से जबकि 2 लोगों की हत्या तलवार से काटकर की गई। वहीं, दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर है। मृतकों की पहचान कौड़िया वैश्य टोला निवासी मुन्ना सिंह,कन्हैया सिंह और रोहित सिंह के रूप में हुई है।
जहरीली शराब से 26 लोगों की मौत हुई थी
गांव के लोगों ने बताया कि 9 महीने पहले जहरीली शराब पीने से कौड़िया गांव में 26 लोगों की मौत हुई थी। इसमें सबसे अधिक वैश्य टोला के लोग शामिल थे। इस मामले में वैश्य टोला के लोगों ने फतेहपुर टोला के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह और उसके भाई केदार सिंह सहित अन्य लोगों को नामजद किया था। तभी से दोनों टोला के बीच विवाद चल रहा है।
पेट्रोल पंप पर दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी
गुरुवार को यह विवाद तब और गहरा गया, जब पेट्रोल पंप पर तेल भराने आए फतेहपुर और वैश्य टोला के लोगों के बीच कहासुनी हुई। इसी दिन फतेहपुर टोला के लोगों ने वैश्य टोला के एक युवक के साथ मारपीट की। मामला थाने में गया। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद शुक्रवार को फतेहपुर टोले के लोगों ने वैश्य टोला के रहने वाले तीन लोगों की दौड़ा-दौड़ाकर हत्या कर दी।
भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सस्पेंड
DIG नीलेश कुमार ने इस मामले में भगवानपुर हाट थाना प्रभारी सुजीत कुमार को सस्पेंड कर दिया और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
Tags
बिहार