SITA MANDIR: राम मंदिर की तर्ज पर होगा मां जानकी मंदिर का निर्माण, बिहार सरकार ने जारी किया 3D मॉडल

PATNA: बिहार सरकार ने राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।

नीतीश कुमार ने लिखा, "मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।"
            मंदिर का शिखर 151 फिट ऊंचा होगा

   ठहरने के लिए सभी सुविधाओं ये युक्त होटल बनेंगे

                   तालाब का जीर्णोद्धार होगा

   बिहार सरकार ने मंदिर का 3D मॉडल जारी किया है

Post a Comment

Previous Post Next Post