FASTag: NH पर चलने वाले लोगों को लिए Ministry of Road Transport And Highways ने एनुअल पास देने का ऐलान किया है। 15 अगस्त 2025 से इसकी शुरुआत होगी। वाहन चालक 3000 रुपये में 200 ट्रिप कर पाएंगे। इससे उन्हें एक टोल के लिए सिर्फ 15 रुपए देने होंगे। यह सिस्टम सिर्फ पैसेंजर गाड़ियों के लिए लागू होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी घोषणा की है। अब सवाल उठता है कि आम नागरिक इस पास को कैसे बनवाएंगे। चलिए एक-एक कर इसकी जानकारी देते हैं।
मौजूदा FASTag को बना सकते है New FASTag Annual Pass
सालाना पास के लिए आप मौजूदा FASTag को ही एक्टिव करवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए तय मापदंड को पूरा करना होगा। जैसे- FASTag विंडशील्ड पर चिपका होना चाहिए, वैलिड रजिस्टर्ड संख्या से जुड़ा होना चाहिए, ब्लैक लिस्टेड नंबर नहीं होना चाहिए।
यहां से खरीदें सालाना पास (Annual Pass)
सालाना पास (Annual Pass) को आप यात्रा मोबाइल ऐप और NHAI वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। 15 अगस्त से इसे उपलब्ध कराया जाएगा। इसे खरीदने के बाद आप सालभर या 200 ट्रिप तक फ्री यात्रा कर सकते हैं।
200 ट्रिप हो जाने पर नॉर्मल FASTag बन जाएगा
अगर आपने एक साल तक इस पास का इस्तेमाल किया है तो आपको दोबारा इसे रिचार्ज कराना होगा। वहीं, अगर आपने एक साल पूरा होने से पहले ही 200 ट्रिप कर लिया है तो आपको इसे नॉर्मल FASTag की तरह इस्तेमाल करना होगा। दोबारा इसे आप एक साल पूरा होने के बाद ही पास में बदल सकते हैं।
एक ट्रिप का मतलब क्या है?
कई लोगों के मन में सवाल है कि हम ट्रिप कैसे गिने। तो इसके लिए एक बार टोल प्लाजा पार करने पर एक ट्रिप के तौर पर गिना जाएगा। अगर आप वापस 24 घंटे में उस टोल प्लाजा को पार सकते हैं। तो उसे 2 ट्रिप के तौर पर गिना जाएगा।
Tags
देश