Nitish Cabinet: नीतीश सरकार 20 रुपए में खिलाएगी खाना, गरीब बेटियों की शादी के लिए पंचायत में बनेगा विवाह मंडप

पटना: मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 46 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा। ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है। 

जीविका दीदी करेंगी इन विवाह मंडप का संचालन

राज्य सरकार इस योजना के लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च करेगी। सीएम की तरफ से उनके एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया गया कि, "इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों की तरफ से किया जाएगा।"

दीदी की रसोई ने 20 रुपए में मिलेगी थाली

इसी तरह, दीदी की रसोई में भी 40 रुपए की जगह 20 रुपए में थाली मिलेगी। इसका संचालन भी जीविका दीदियां करती हैं।  सरकार ने 75 AC बस खरीदने का भी निर्णय लिया है। एक बस की अनुमानित कीमत 74 लाख रुपए है। ये बसें राज्य के बाहर तक चलेंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post