गौ मांस खिलाया, अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा, हिंदू लड़की ने मुस्लिम प्रेमी पर लगाया आरोप



बेगूसराय:
इंदौर की रहने वाली एक हिंदू लड़की ने अपने मुस्लिम प्रेमी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि फेसबुक के जरिए बेगूसराय के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज से 2017 में उसकी दोस्ती हुई थी। बाद में उसने झांसे में लेकर शादी के लिए प्रपोज किया और 2018 में उसने लड़की से निकाह कर लिया। 

पैसे दो नहीं तो गलत काम कराऊंगा

लड़की के अनुसार निकाह के कुछ साल तक सब ठीक था। लेकिन, इसके बाद आरोपी उसे प्रताड़ित करने लगा और उससे पैसे की डिमांड भी करता था। कहता- अपने परिजनों से पैसे नहीं मंगवाएं, तो तु्म्हें गलत लोगों के हाथों में बेच दूंगा और तुमसे गलत काम भी करवाऊंगा। 

लड़की अब घर वापसी करना चाहती है

लड़की अब अपने प्रेमी के साथ नहीं रहना चाहती है और वापस अपने परिजनों के पास इंदौर जाना चाहती है। उसने बेगूसराय पुलिस से इसके लिए मदद मांगी है। लड़की का कहना है कि उसे झूठे सपने दिखाकर फंसाया गया। लड़का एक ज्वेलरी शॉप में माला गूंथने का काम करता था। वहीं, जब लड़की उसे वीडियो कॉल करती थी, तब वो अपने मालिक के शॉप को दिखाकर अपना बताता था और लड़की से कहता था कि तुम्हें शादी के बाद कोई दिक्कत नहीं होगी। 

प्रेमी दिन में पांच बार नमाज पढ़ने को कहता 

लड़की जब उसके झांसे में आकर इंदौर से बेगूसराय आ गई तो, उसने धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया और फिर उसे गौ- मांस खिलाया। कलमा पढ़ाया और रोजाना पांच वक्त का नमाज पढ़ने के लिए कहता। हालांकि, लड़की ये सब अब करने के लिए तैयार नहीं है। उसका कहना है कि वो हिंदू धर्म में ही रहना चाहती है और आरती परवीन से वापस आरती बनना चाहती है। 

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

इस मामले पर सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि उन्होंने पीड़िता का बयान लिया है। लेकिन, लड़की थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहती। पीड़िता को मेडिकल के बाद अल्पावास गृह में रखा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post