जन सुराज में शामिल हुए मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता


पटना: सोमवार को यूट्यूबर मनीष कश्यप ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज का दामन थामा। उन्होंने BJP छोड़ने के डेढ़ महीने बाद नई पार्टी के साथ जाने का फैसला किया। पटना के बापू सभागार में आयोजित डिजिटल योद्धा समागम में प्रशांत किशोर ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


जन सुराज ज्वांइन करने के बाद मनीष कश्यप ने कहा- " मेरे पास शब्द नहीं है, कुछ नहीं बोल पा रहा हूं। बस इतना बोलूंगा कि इस बार 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर का साथ दीजिए। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। चाहे वो पत्रकार हो, नेता हो या फिर कार्यकर्ता"


उदय सिंह से भी मिली मनीष कश्यप

पार्टी ज्वांइन करने से पहले मनीष ने जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह से भी मिलने पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- "बुझी हुई आश जलाएंगे हम, घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम, पलायन का दर्द मिटाएंगे हम, फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।"


फेसबुक लाइव आकर बीजेपी छोड़ा

मनीष कश्यप ने डेढ़ साल पहले 25 अप्रैल 2024 को बीजेपी की सदस्यता ली थी। वहीं,  7 जुलाई 2025 को फेसबुक लाइव आकर उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। अब कहा जा रहा है कि मनीष, पीके की पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते है और चनपटिया विधानसभा सीट से मैदान में उतर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post